दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिला साइबर टीम ने ऑनलाइन जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग के आरोप में साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान माधव सिंह (23) के रूप में हुई है. इस मामले का आरोपी पंजाब के अमृतसर स्थित प्रताप नगर का रहने वाला है. आरोपी सोशल मीडिया पर महिलाओं को निशाना बनाता था. वह उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करता और भारी रकम की मांग करता था.
डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक पीड़ित महिला शिकायतकर्ता ने नॉर्थ वेस्ट जिले की साइबर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि सोशल मीडिया के माध्यम से वह एक शख्स के संपर्क में आई. आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क बढ़ाया. लगातार बातचीत के दौरान उसने पीड़िता की तस्वीरें हासिल कर ली और बाद में उनसे छेड़छाड़ कर अश्लील बना दिया.
डीसीपी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उस तस्वीर के आधार पर आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने 5 लाख रुपये की मांग की. उसने पैसे नहीं देने पर तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी भी दी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी.
ऐसे पकड़ा गया साइबर अपराधी
डीसीपी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणजीत ढाका की कड़ी निगरानी में एसएचओ दिनेश दहिया के नेतृत्व में एसआई नवीन, हेड कॉन्स्टेबल अमित, गौरव और कॉन्स्टेबल अनुपम की टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम को पता चला कि आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए कई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी चला रहा था.
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि वह न तो मोबाइल नंबर साझा करता था और न ही कोई पता. टीम ने डिजिटल फुटप्रिंट और तकनीकी जांच के जरिए उसकी पहचान की और पंजाब के अमृतसर से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें कई महिलाओं की अश्लील तस्वीरें पाई गईं.
गिरफ्तारी और कबूलनामा
साइबर पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी से गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठता था. उसने यह भी बताया कि उसे इस अपराध में मजा आता था. वह मजे के लिए ऐसा करता था. दिल्ली पुलिस अब आगे की जांच में जुट कर आरोपी से जुड़े अन्य संभावित पीड़ितों और उसके किसी सहयोगी के बारे में पता कर रही है.