Saturday, February 22, 2025
Homeराज्‍यअन्‍य राज्‍यउत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बजट का ऐलान, मेधावी छात्राओं को स्कूटी...

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बजट का ऐलान, मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की योजना

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट आज पेश किया. 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ना है. बजट में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने के साथ ही नए एक्सप्रेस-वे का ऐलान किया गया है. हालांकि जिस ‘लाडली बहना योजना’ की उम्मीद महिलाओं को थी, उसका ऐलान नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित किया है. योगी सरकार ने शिक्षा को और मजबूत बनाने के लिए 13 प्रतिशत बजट शिक्षा क्षेत्र के लिए निर्धारित किया है. इसमें प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासेस स्थापित करने का प्रस्ताव है. साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लासेस शुरू करने की योजना भी शामिल है.

लखनऊ में बनेगी AI सिटी, आगरा व वाराणसी में साइंस सिटी
यूपी को तकनीकी हब बनाने के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी’ की स्थापना की जाएगी. साथ ही साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क स्थापित करने की योजना है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल है. सरकार ने आगरा में साईंस सिटी की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये और वाराणसी में साईंस सिटी तथा नक्षत्रशाला की स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपये दिए हैं.

मेधावी छात्राओं को स्कूटी, हर जिला मुख्यालय पर श्रमिक अड्डे
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश के 58 नगर निकायों को ‘आदर्श स्मार्ट नगर निकाय’ के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें प्रत्येक नगर निकाय को 2.50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही जिला मुख्यालयों में कामगार/श्रमिक अड्डे बनाए जाएंगे. इनमें कैंटीन, पीने का पानी, स्नानागार और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा योगी सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने का ऐलान किया है.

चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण
इसके साथ ही योगी सरकार ने चार नये एक्सप्रेस-वेज के निर्माण का फैसला लिया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जायेगा. गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुये सोनभद्र से जोड़ने के लिये विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा. बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है.

सीतापुर में बनेगा वेद विज्ञान केंद्र
योगी सरकार ने श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर मथुरा-वृन्दावन कॉरिडोर के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिये 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये का बजट दिया है. साथ ही मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर, मां अष्टभुजा मन्दिर, मां काली खोह मंदिर के परिक्रमा पथ एवं जन सुविधा स्थलों को विकसित किये जाने हेतु भूमि क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये तथा वृहद निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु 100 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है.

गोरखपुर, विन्ध्याचल और कुशीनगर में नई यूनिवर्सिटी
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश वानिकी एवं औद्यानिक विश्वविद्यालय, विन्ध्याचल धाम मंडल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय और कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावासों के निर्माण होगा. पिपराइच चीनी मिल में 60 के.एल.पी.डी. क्षमता की आसवानी की स्थापना और बंद पड़ छाता चीनी मिल पर 2000 टी.सी.डी. क्षमता की नई चीनी मिल एवं लॉजिस्टिक हब वेयर हाउसिंग काम्प्लेक्स की स्थापना होगी.

वाराणसी में होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, हर विधानसभा में उत्सव भवन
लखनऊ के आस-पास के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुये स्टेट कैपिटल रीजन गठित किये जाएगा, जिसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली तथा उन्नाव जिले शामिल होंगे. वाराणसी में राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. वहीं बलिया और बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. योगी सरकार ने सभी विधायकों को तोहफा देते हुए प्रत्येक विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र में बारात तथा अन्य सामाजिक आयोजनों हेतु उत्सव भवन के निर्माण का फैसला लिया है.

गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन
वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार, गोरखपुर एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का विकास, आगरा एयरपोर्ट पर नये सिविल एवं तत्संबंधी सुविधाओं का विकास तथा ललितपुर स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया है.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group