दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली की कार्य वाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बावजूद नई सरकार के गठन के ना होने पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आज 17 तारीख हो गई है. दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए 10 दिन बीत गए हैं. 8 फरवरी को नतीजे आए और दिल्ली वालों ने उम्मीद की थी कि 9 को उन्हें अपने सीएम का पता चल जाएगा और 10 तक वो शपथ भी ले लेंगे. दिल्ली की जनता इंतजार करती रह गई. आज 10 दिन बीत गए हैं लेकिन BJP सीएम पर निर्णय नहीं ले पाई है. आज साबित हो गया है BJP के पास कोई भी चेहरा नहीं है.
दिल्ली को लूटने का आरोप
आज साफ हो गया है कि PM मोदी जी को अपने 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं है. उन्हें पता है इन 48 में से एक भी विधायक सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखता है. उन्हें पता है इन 48 विधायकों का एक ही काम, दिल्ली को लूटना है. पीएम मोदी जी एक विधायक पर भी भरोसा नहीं कर पाए हैं. उन्हें पता है 15 साल BJP ने MCD में सरकार चलाई और एक-एक पार्षद ने दिल्ली वालों को लूटने का काम किया.
सीएम बनने योग्य नहीं है कोई
पार्षदों ने MCD के खजाने को लूटने का काम किया है. वो अपने 48 विधायकों में से एक पर भी भरोसा नहीं कर रहे हैं. आज सभी दिल्ली वालों के सामने साफ हो गया है कि एक भी विधायक सीएम बनने योग्य नहीं है. अगर सीएम बनने लायक कोई नहीं है तो दिल्ली सरकार कैसे चलेगी? उनके पास दिल्ली वालों के लिए कोई विजन नहीं है. उनके पास दिल्ली वालों के लिए काम करने का कोई प्लान नहीं है. इस समय की ये कड़वी सच्चाई चुनाव के रिजल्ट के बाद दिल्ली वालों के सामने है.
यमुना की सफाई पर LG के ट्वीट पर
आतिशी ने कहा कि मैं तो BJP से पूछना चाहूंगी कि वो तय कर लें कि वो सरकार चला गया रहे हैं या नहीं चल रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के पावर कट लग रहे हैं. तो BJP वाले कहते हैं अभी आतिशी सीएम हैं. जब यमुना में मशीन उतरती है तो कहते हैं, LG साहब सरकार चला रहे हैं. पहले BJP तय करे कि कौन सरकार चला रहा है. अगर यमुना BJP और LG साफ कर रहे हैं. तो इसका मतलब ये है कि बिजली कट भी BJP और LG लगवा रहे हैं.