वाराणसी: मार्च के महीने में सूर्य की तपिश का असर कहर ढा रहा है. यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार हो गया है. कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम के इस तल्खी के बीच यूपी के कुछ जिलों में बारिश के छींटे पड़े, लेकिन फिर भी लोगों को राहत नहीं मिली. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 15 से 17 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
IMD के मुताबिक शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में बारिश के वज्रपात की भी संभावना है. पूर्वानुमान है कि प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है, जिसमें झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, कानपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद, कासगंज, बदायूं, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, बरेली, रामपुर और अमरोहा में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 16 और 17 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में बारिश के छींटे पड़ सकतें है.
तापमान में आएगी कमी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगले 48 घंटे के बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों में कोई बदलाव नहीं होगा.
झांसी सबसे गर्म जिला
यूपी के कई जिलों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में तेजी से उछाल आया है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी का सबसे गर्म जिला झांसी रहा. यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अयोध्या में सबसे कम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा.