समीपवर्ती गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस द्वारा इनोवा कार में ले जाई जा रही भारत निर्मित विदेशी शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में आबूरोड नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित जोशी का बेटा भी सम्मिलित है। इस मामले में आरोपियों के पास से 79 हजार 760 रुपये की भारत निर्मित विदेशी शराब, इनोवा कार एवं महंगे मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
गुजरात पुलिस के अनुसार प्रदेश में शराब तस्करी को सख्ती से रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश की पालना में एलसीबी पुलिस के जवान अमीरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उस दौरान मिली सूचना के आधार पर अमीरगढ़ पुल के पास नाकाबंदी की गई थी। पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से गुजर रही इनोवा कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें बिना पास परमिट के 79 हजार 760 रुपये की भारत निर्मित विदेशी शराब पाई गई। पुलिस ने इस अवैध शराब समेत उपयोग में ली जा रही इनोवा कार और आरोपियों के पास से महंगे मोबाइल जब्त कर ड्राइवर अमन पुत्र अमितभाई जोशी यात्री कृष्णराज कुवरसिंह देव, विनोदकुमार दरगाराम चौधरी एवं विनायक ब्रिजेशभाई तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पकड़े गए लोगों से शराब के संबंध में आवश्यक पूछताछ कर रही है।