Friday, March 14, 2025
Homeराज्‍यअन्‍य राज्‍ययात्रियों के लिए बड़ी खबर! बिहार में जल्द दौड़ेगी हाईस्पीड वंदे भारत...

यात्रियों के लिए बड़ी खबर! बिहार में जल्द दौड़ेगी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस

भागलपुर। 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) मिलिंद देउस्कर व मालदा डीआरएम सहित रेलवे के कई अधिकारी 23 फरवरी को भागलपुर आएंगे। जीएम के भागलपुर आने की सूचना के बाद स्टेशन पर तैयारी शुरू हो गई है।

जीएम स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जनसभा से ही प्रधानमंत्री भागलपुर-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा कर सकते हैं। यह भी हो सकता है कि प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी भी दिखा दें।

रेलवे ट्रैक के आसपास से हटेगा अतिक्रमण
दरअसल, ट्रेन के संचालन को लेकर पंद्रह दिन से तैयारी चल रही है। ट्रेन को शुरू करने से पहले रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को देखते हुए अतिक्रमण खाली करने को बोला गया है। इसकी शुरुआत भागलपुर के नाथनगर से की जाएगी। आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग मिलकर काम करेंगे।

एडीआरएम शिव प्रसाद कुमार के अनुसार, भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत के बाद अब पटना रूट पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलने की तैयारी की जा रही है। अबतक संचालन तिथि की घोषणा नहीं हुई है।

अमृत भारत एक्सप्रेस भी भागलपुर से चलाने की योजना है। उससे पहले रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को लेकर अतिक्रमण हटाया जाना है। नाथनगर के पोल संख्या 308/00 से 308/04 तक अतिक्रमण चिह्नित किया गया है।

नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहा अतिक्रमण
अधिकारी के अनुसार, हाईस्पीड व नई ट्रेनों को देखते हुए रेलवे अपनी तैयारी कर रहा है। इसी के साथ किऊल से भागलपुर तक लोगों ने रेलवे की जगह घेर रखी है। कई बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया गया है।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, किऊल से मसूदन के बीच कई जगहों पर लोगों ने जगह घेर रखी है। कजरा स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग से खैरा मोड़ के दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर कब्जा है। अभयपुर स्टेशन के पास पीरी व बबुआ बाजार से रेलवे गुमटी व रेलवे क्वार्टर तक जमीन कब्जा की गई है।

अजगैवीनाथ धाम को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात देंगे मोदी: सरावगी
आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर से अजगैवीनाथ धाम को ग्रीनफील्ड हवाई एयरपोर्ट की सौगात देंगे। यह जानकारी मंगलवार सभापति राजकुमार गुड्डू के आवास पर हुई एनडीए की बैठक में दरभंगा विधायक सह विधानसभा में पार्टी सचेतक संजय सरावगी ने दी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है, जिसकी 19वीं किस्त भागलपुर से जारी की जाएगी। कार्यकर्ताओं को सुबह प्रभात फेरी निकाल कर जनता के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण करना होगा।

मौके पर विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, विकास कुमार, अरुण चौधरी, विजय कुमार सिंह मौजूद थे। अतिथियों को एनडीए कार्यकर्ताओं ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण कार्ड का विमोचन किया गया। विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group