बाराबंकी: ऑनलाइन मंगाई गई भैंस ने शख्स को दिया धोखा! सदमे में शख्स। ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, लेकिन भैंस खरीद में ठगी की घटना अपने आप में ही चकित करने वाली है। एक व्यक्ति ऑनलाइन भैंस खरीद रहा था, जिसके नाम पर 40 हजार रुपये ठग लिए गए। देवा थाने के ग्राम सफीपुर निवासी एक ख़रीदार से 4 नवंबर 2024 को सुबह करीब 10 बजे एक मोबाइल नंबर पर बात हुई, जिस पर अरावली डेयरी फार्म के एक व्यक्ति से 65 हजार रुपये में ऑनलाइन भैंस खरीदने का सौदा तय हुआ। इसमें से सात हजार रुपये ख़रीदार को ऑनलाइन एडवांस और शेष 58 हजार रुपये भैंस घर पर डिलीवर करने के बाद देने को कहा गया।
विश्वास में लेकर जाल में फंसाया
ख़रीदार ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन डील करने वाले आरोपी ने नाम, पता, आधार व पैन कार्ड, मोबाइल बार कोड भेजा। इतना ही नहीं मोबाइल नंबर पर डिलीवरी लेकर आए ड्राइवर से भी बात कराई, जिससे ख़रीदार जालसाज पर विश्वास कर उसके चंगुल में फंस गया।
इसके बाद दूसरे दिन 5 नवंबर को जालसाज ने फोन कर दिए गए मोबाइल बार कोड पर 16,500 रुपये भेजने को कहा। चूंकि वह उस पर पूरा भरोसा कर चुका था, इसलिए उसने 16,500 रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद जालसाज ने फिर 16,500 रुपये मांगे, तो ख़रीदार ने भरोसा करके फिर भेज दिए।
धोखाधड़ी का अहसास होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई
इसके बाद जालसाज बार-बार शेष बची रकम 25,000 रुपये की मांग करने लगा। इस पर पीड़ित ने कहा कि वह डिलीवरी पर पैसे दे देगा, लेकिन भैंस नहीं आई और आरोपी ने भैंस भेजने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ 40,000 रुपये की ठगी की जा रही है।
एसपी ने दिया केस दर्ज करने का आदेश
बुधवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी घटना बताई और जालसाज द्वारा भेजी गई सारी डिटेल दिखाई। एसपी ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।