जयपुर । राजस्थान में डिप्टी सीएम के बेटे का चालान काटा। डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा का बेटे का कम उम्र में गाड़ी चलाने पर चालान काटा है। साथ ही आरटीओ ने बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने व गाड़ी में बिना मंजूरी लिए आधुनिकी करण करने और डिवाइस हाथ में ले खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने का दोषी माना है। उसका 7000 रुपए का चालान बैरवा के घर भेजा है।
करीब एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम और उसके दोस्तों के कार चलाने व रील बनाने का वीडियो सामने आया था। फिर डिप्टी सीएम बैरवा ने इस मामले में सफाई देते हुए अपने बच्चे का बचाव किया था। तब मामला उच्च स्तर तक चर्चाओं में आ गया था। डिप्टी सीएम ने कहा था कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझ जैसे व्यक्ति को पीएम मोदी ने डिप्टी सीएम बनाया है। मेरे डिप्टी सीएम बनने के बाद मेरे बेटे को यदि कोई बाहरी लोग अपनी गाड़ी में बैठाते हैं। तो उसको भी अच्छी गाड़ी देखने का मौका मिला है। आज जैसे ही मुझे मौका मिला है उसी का नतीजा है कि आज मेरे बच्चे को भी लोग पूछ रहे हैं।
डिप्टी सीएम के बेटे का चालान काटा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: