जयपुर । राजस्थान में आज से बारिश का दौर थमने के आसार हैं। उदयपुर-कोटा संभाग को छोड़कर किसी भी जगह बरसात की अलर्ट नहीं है। इधर झालावाड़, बारां, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर के कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश होने और ठंडी हवा चलने से प्रदेश में तापमान भी गिर गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के खानपुर में 33 एमएम दर्ज हुई। झालावाड़ के ही पचपहाड़ में 27 एमएम, डग में 5, अकलेरा व झालरापाटन में 2-2, बारां जिले के अटरू में 27, किशनगंज में 12, राजसमंद के आमेठ में 3, सिरोही के माउंट आबू में 2 और उदयपुर के कोटड़ा में 8 एमएम बारिश हुई है।
बारिश का दौर थमने के आसार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: