छत्तीसगढ़ में सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस नेता बीते सभी चुनावों में लगातार हार से परेशान हैं. अब नगर निकाय चुनावों में भी मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर गुटबाजी सतह पर आ गई है. यही वजह है कि नगरीय निकायों में मिली करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा कांग्रेस के बड़े नेताओं पर लगातार निकल रहा है. कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर भी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी भड़ास निकालने में पीछे नहीं हैं. बिलासपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने तो कांग्रेस MLA को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश आला कमान तक से कर दी है.
दरअसल, बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का बिलासपुर दौर था. इस दौरान कोटा से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने उनसे सिंहदेव के सामने ही दुर्व्यवहार किया. उसके बाद विजय केशरवानी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना दर्द बताया है. साथ ही विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है.
रायपुर के पूर्व विधायक को कारण बताओ नोटिस
नगर निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद लगातार सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने के आरोप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा को शो कॉज नोटिस भेजा है. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा कांग्रेस में बगिया की वापसी का लगातार सार्वजनिक मंचों पर विरोध कर रहे हैं.
केसरवानी ने विधायक पर लगाया छुरा घोंपने का आरोप
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव पहली बार बिलासपुर आये थे. इस मौके पर कांग्रेस नेता पंकज सिंह ने सिंहदेव को भोजन के लिए आमंत्रित किया था. सिंहदेव के स्वागत के लिए बिलासपुर जिला अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक भी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर जिला अध्यक्ष और विधायक में तू तू मैं मैं शुरू हो गई. कांग्रेस विधायक ने जिला अध्यक्ष केसरवानी से यह भी कहा कि तूने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है.