जयपुर । गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन का समय बदल गया है अब श्रद्धालु नए समय पर गोविंद के दर्शन कर सकेंगे इसके तहत अगले डेढ़ महीने के लिए दर्शन के समय में बदलाव रहेगा पौष कृष्ण अमावस्या यानी 30 दिसंबर तक समय में ये बदलाव रहेगा नए समय के मुताबिक अब मंगला झांकी दर्शन 5 से 5:15 बजे होगी धूप झांकी दर्शन 7: 45 से 9:15 बजे तक होंगे रविवार और एकादशी पर पुराने समय में दर्शन होंगे. हर रविवार व एकादशी को मंगला झांकी सुबह 4: 45 से 5:15 बजे होगी. और धूप झांकी के दर्शन सुबह 7:30 बजे ही होंगे. इसके साथ ही मंदिर में भोग की व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन किया गया है. ये समय बदलाव अगले डेढ़ महीने तक रहेगा. 30 दिसंबर पौष कृष्ण अमावस्या तक समय में बदलाव रहेगा।
गोविंददेवजी मंदिर में बदला दर्शन का समय
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: