फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में 44 साल पहले 24 दलितों की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले की सुनवाई मैनपुरी जिले की कोर्ट में चल रही थी.
वहीं कोर्ट से सजा के ऐलान के बाद दिहुली गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की तनाव की स्थिति न रहे.
बता दें कि 44 साल पहले जसराना थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में एक ऐसा कांड हुआ था, जिससे गांव के लोग दहल उठे थे. 18 नवंबर 1981 को शाम करीब पांच बजे हथियारबंद कुछ लोगों नेगांव में घुसकर दलितों की बस्ती पर हमला बोल दिया था. दलित बस्ती के घरों में मौजूद महिलाओं, पुरुष और बच्चों तक की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने कुल 24 लोगों को मौत के घाट उतारा था.