छत्तीसगढ़ विधानसभा: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के चौदहवें दिन विधायक द्वारिकाधीश यादव ने पुलिस भर्ती में अनियमितता का मामला उठाया। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने 1 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2025 तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हुई शिकायतों की जानकारी मांगी। जिस पर राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राजनांदगांव में पुलिस उपाधीक्षक ने एक मामले में अनियमितता पकड़ी और उनकी शिकायत पर कार्रवाई की गई। बिलासपुर जिले में दो शिकायतें मिलीं, जिसमें शिकायतकर्ता अजय सिंह राजपूत और दुर्गेश यादव ने शिकायत की है, बाकी जिलों में कोई अनियमितता नहीं हुई है।
विधायक द्वारिकाधीश यादव ने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि इतने बड़े मामले में आरक्षक पर कार्रवाई हुई, किसी वरिष्ठ अधिकारी पर नहीं? जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राजनांदगांव मामले में मानपुर मोहला के एडिशनल एसपी की टीम बनाकर जांच कराई जा रही है, उस विषय पर पर्याप्त चिंता जताई गई है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर मामले में 95000 वीडियो देखे जा चुके हैं। उसके बाद मामला कोर्ट में है, कोर्ट के फैसले का इंतजार है, उसके बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी।
विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि इस मामले में छोटे स्तर के लोगों की नहीं बल्कि बड़े स्तर के लोगों की संलिप्तता है, मामले की सीबीआई स्तर पर जांच होनी चाहिए।