जयपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि पर्ची आई और आपने दस सवाल पढ़ दिए. पहले आप राजस्थान की जनता से जुड़े दस सवालों का जवाब दीजिए. उन्होंने राजस्थान के विभिन्न मुद्दों से जुड़े दस सवाल भी पूछे। गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, पर्ची आई और मुख्यमंत्री ने 10 सवाल पढ़ दिए, मीडिया से कोई सवाल नहीं लिया आपको सवाल पूछना ही आता है या जवाब देना भी? 9 महीने से प्रदेश की सत्ता में भाजपा है और भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री, इसलिए राजस्थान की जनता आपसे 10 सवाल पूछ रही है, उनका जवाब दीजिए. पहले जनता के इन सवालों का जवाब दीजिए।महिला अपराध और बच्चियों से दरिंदगी कब रुकेगी?, बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन को सुरक्षा कब मिलेगी?, उदयपुर के छात्र देवराज, डिंपल मीना और बाबूलाल बैरवा को न्याय कब मिलेगा?, किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे पर निर्णय की स्थिति कब स्पष्ट होगी?, पानी की किल्लत और बिजली की कटौती से मुक्ति कब मिलेगी?, सरकारी नौकरी और बेरोजगारों को भत्ता कब मिलेगा?, किसानों को फसल का रूस्क्क और त्रस्ञ्ज से छूट कब मिलेगी?, पेट्रोल और डीजल के दाम हरियाणा के बराबर कब होंगे?, ईआरसीपी और यमुना जल समझौते का पानी कब मिलेगा?, आमजन में बढ़ता सामाजिक असंतोष और तनाव कब घटेगा?
डोटासरा बोले- पर्ची आई और पढ़ दिए सवाल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: