जयपुर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण एवं स्वरोजगारमुखी बनाने के उद्देश्य से राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालय तथा निजी क्षेत्र में कार्यरत कृषि महाविद्यालयों के अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
शासन सचिव ने राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि संकाय संचालित निजी विश्वविद्यालय तथा निजी क्षेत्र में कार्यरत कृषि महाविद्यालयों के अधिकारियों व पदाधिकारियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपनाने तथा निजी कृषि महाविद्यालयों के संचालन हेतु क्षेत्रीय आवश्यकताओं, छात्रों, सभी हितधारकों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार को सुझाव देने हेतु कमेटी के गठन के निर्देश प्रदान करें। उन्होंने कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण एवं रोजगार मुखी बनाये जाने पर जोर दिया। बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में समय-समय पर किये गये बदलाव एवं दिशा-निर्देश के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में निहीत स्वरोजगार मुखी विषयों को सम्मिलित कर ज्ञान के परिदृश्य में विधार्थियों में उद्यमिता, नैतिकता, तार्किकता, करूणा और संवेदनशीलता विकसित की जा सके।
शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण एवं स्वरोजगारमुखी बनाया जाये-विशाल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: