Home राज्‍य राजस्‍थान मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार

0

जयपुर । बाड़मेर जिले की स्पेशल टीम एवं कोतवाली व सदर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर 1 किलो 200 ग्राम अफीम का दूध व 31 ग्राम एमडी ड्रग सहित घटना में प्रयुक्त एक बाइक जब्त की है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि आईजी जोधपुर रेंज के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत एसएचओ सदर सत्य प्रकाश व डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में घोनरी नाड़ी रामसर कुआ निवासी आरोपी महेंद्र कुमार माली पुत्र बाबू लाल के घर दबिश दी गई।घर से 1 किलो 200 ग्राम अफीम का दूध जब्त कर आरोपी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसने मादक पदार्थ निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ निवासी जगदीश जाट से खरीदना बताया। जिला पुलिस की सूचना पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अफीम दूध सप्लायर जगदीश जाट को दस्तयाब कर लिया है।एसपी मीना ने बताया कि दूसरी कार्रवाई में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक लिच्छामाराम व डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह की टीम द्वारा सार्वजनिक सामान घाट इलाके में बाइक सवार दो युवकों विक्रम कुमार माली पुत्र डुगरा राम निवासी शिव एवं रामचंद्र जाट पुत्र चेनाराम निवासी भीमडा को गिरफ्तार कर दोनों के पास से कुल 31 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। दोनों युवकों के पास मिली 31 ग्राम एमडी व मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। पूछताछ पर इन्होंने ड्रग भागीरथ राम मेगवाल निवासी भीमडा व रामपाल बिश्नोई से खरीदना बताया। इस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई कर भागीरथ राम मेगवाल को गिरफ्तार कर लिया, रामपाल बिश्नोई की तलाश की जा रही है। दोनों कार्रवाइयों में डीएसटी के कांस्टेबल मालाराम की विशेष भूमिका रही है।

Exit mobile version