नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। 22 सीटों पर सिमटी आप और केजरीवाल की हार पर मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने महाभारत का जिक्र करते केजरीवाल का नाम लिए बगैर उनकी तुलना दुर्योधन से की। उन्होंने कहा कि जिसने अपने मित्र से छल किया हो, उसका सर्वनाश तो निश्चित है। इसके साथ ही उन्होंने शीशमहल कांड का भी जिक्र किया। आइए जानते हैं कुमार विश्वास ने और क्या कहा कुमार विश्वास झारखंड में हुए कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। तभी उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार पर चुटकी लेना शुरू किया और केजरीवाल का नाम लिए बगैर जमकर तंज करे। विश्वास ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि महाभारत क्यों पढ़ो? उन्होंने कहा कि इसे इसलिए पढ़ो, क्योंकि इससे जीवन में दिशा मिलेगी। मैंने पढ़ी थी, इसलिए मुझे दिशा मिली। इसके बाद कुमार विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। कुमार ने कहा कि मुझे पता था कि अगर मित्र दुर्योधन निकल जाए तो कर्ण की तरह रथ पर मत बैठे रहो। वहां से नीचे उतरो, उसका तो सर्वनाश होना ही है। इसके साथ ही उन्होंने स्वाती मालिवाल के साथ हुई कथित मार-पीट को भी सामने रखते हुए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए इसकी तुलना द्रोपदी के चीरहरण से की। कुमार विश्वास ने कहा कि जिन्होंने अपने शीश महल में बुलाकर एक भावुक बच्ची का अपमान किया। जिन्होंने अपने शीश महल में बुलाकर एक स्त्री को, सांसद तो छोड़ दीजिए; अपने सचिवों से पिटवाया। ये द्वापर में द्रोपदी की तरह मर्यादा गई। इसलिए आज हो या कल हो, ऐसे कुल का सर्वनाश तो निश्चित है। इस बीच अपने कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने केजरीवाल और कांग्रेस पर अपनी कविताओं के जरिए जमकर कटाक्ष किया। कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली में कई जगह फिर आएंगे केजरीवाल के पोस्टर लगे हुए थे। इसी तरह एक पोस्टर तिहाड़ जेल के बाहर भी लगा हुआ था।
उसका सर्वनाश तो निश्चित है…; दुर्योधन से तुलना कर केजरीवाल पर यूं बरसे कुमार विश्वास
Contact Us
Owner Name: