जयपुर । आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ 16 जनवरी (गुरुवार) को 11 एएम से 2 पीएम से तक पुलिस थाना आमेर में जन सुनवाई करेंगे।जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री कुँवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त उत्तर श्रीमति राशि डूडी डोगरा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर-प्रथम, श्री दुर्ग सिंह राजपुरोहित, सहायक पुलिस आयुक्त आमेर एवं संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वृत क्षेत्र आमेर जयपुर (उत्तर) के परिवादियों की जनसुनवाई की जावेगी। जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है। गौरतलब है कि इससे पूर्व पुलिस आयुक्त द्वारा शिप्रापथ (जयपुर दक्षिण), कानोता (जयपुर पूर्व), करधनी (जयपुर पश्चिम), विद्याधरनगर (जयपुर उत्तर), शिवदासपुरा (जयपुर दक्षिण), बगरू (जयपुर पश्चिम), चौमू (जयपुर पश्चिम), प्रतापनगर (जयपुर पूर्व), जयसिंहपुरा खोर (जयपुर उत्तर) जवाहर सर्किल (जयपुर पूर्व), वैशाली नगर (जयपुर पश्चिम) एवं मुहाना (जयपुर दक्षिण) थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा चुका है।
जयपुर पुलिस आयुक्त 16 जनवरी को आमेर थाने में करेंगे जनसुनवाई
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: