Friday, September 20, 2024
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढश्रद्धा भक्ति आस्था उत्साह उमंग के साथ झूलेलाल चालिहा महोत्सव का हुआ...

श्रद्धा भक्ति आस्था उत्साह उमंग के साथ झूलेलाल चालिहा महोत्सव का हुआ समापन

बिलासपुर । झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर द्वारा आयोजित वरुण देव अवतार सांई झूलेलाल चालिसा महोत्सव का श्रद्धा भक्ति आस्था उत्साह उमंग के हुआ समापनज् झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया किज्श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव का प्रारंभ 23 जुलाई को अखंड दिव्या ज्योति प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा भक्ति के साथ गोल बाजार स्थित मोटूमल भीमनानी (सेवा सदन ) सिंधी धर्मशाला गोल बाजार बिलासपुर में हुआ महोत्सव में प्रतिदिन प्रात: 8:30 बजे गायत्री परिवार के पंडित द्वारिका प्रसाद पटेल एवं पंडित ऋषि पटेल के द्वारा वरुण देव यज्ञ (हवन) एवं सुबह 9:00 बजे एवं शाम 7:30 बजे सांई झूलेलाल की आरती , सत्संग कीर्तन,पल्लव प्रसाद वितरण प्रति रविवार एवं शुक्रवार एवं महोत्सव के अंतिम सात दिन तक प्रतिदिन आम भंडारा संपन्न हुआ।
समाज के आस्था, श्रद्धा भक्ति, के 40 दिवसीय धार्मिक आयोजन में अनेक आयोजनों के साथ संत महात्माओं के सत्संग कीर्तन के साथ अनेक धार्मिक आयोजन हुए। जिसमें प्रतिदिन अनेक श्रद्धालु भक्तजनों ने वरुण देव यज्ञ (हवन)में भाग लेकर एवं हवन कुंड की परिक्रमा मनोकामना दीप जलाकर दिव्य जोत के दर्शन कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। चालिया महोत्सव के दौरान कई श्रद्धालू भक्तों के द्वारा 40 दिन 25 दिन 21 दिन 11 दिन 5 दिन का उपवास की परंपरा का भी पालन किया गया। रूपचंद डोडवानी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज समापन दिवस पर प्रात 11:00बजे से नागपुर जय झूलेलाल मंदिर के श्रद्धेय महंत बाबा मोहन दास ठाकुर एवं जय झूलेलाल म्यूजिक पार्टी भुसावलके भाई किशोर कारडा एवं भाई अमर जग्या के सानिध्य में श्री झूलेलाल वेलफर समिति के सदस्यों एवं समाज के गणमान्य जन ने पूज्य श्री बहराणा साहब की विधि विधान श्रद्धा एवं आस्था के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भाई किशोर कारडा एवं भाई अमर जग्या के द्वारा सांई झूलेलाल के भजनों की भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पूज्य बहराणा साहब एवं 40 दिनों से प्रज्ज्वलित अखंड दिव्य जोत की श्रद्धा भक्ति के साथ आरती कर एवं पल्लव पहनकर सर्व धर्म समाज के सुख समृद्धि खुशहाली, आपसी भाईचारे, एवं विश्व कल्याण के साथ-साथ सभी के परिवारों में सुख समृद्धि शांति , स्वास्थ्य निरोगी काया की सांई झूलेलाल से अरदास कर मंगल कामना कीगई।
तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे हेमू नगर बंधवापारा स्थित पंचायत भवन से 40 दिनों से प्रज्ज्वलित अखंड दिव्य ज्योत, बहराणा साहब, एवं सांई झूलेलाल जी, एवं श्री राधा कृष्ण की संजीव झांकियां एवं भजन मंडली के साथ शोभायात्रा का प्रारंभ समाज के वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में हेमू नगर पंचायत भवन से हुआ। शोभायात्रा पुराना पावर हाउस धान मंडी तोरवा बस्ती होते हुए जगमल चौक दयालबंद गांधी चौक, जूना बिलासपुर, संत कंवर राम कपड़ा मार्केट, गोल बाजार, सदर बाजार, प्रताप चौक, पुराना पुल से होते हुए सरकंडा मेन रोड होते हुए महामाया चौक से इंदिरा सेतु होते नेहरू चौक शहीद हेमू कालाणी चौक ,मंदिर चौक से धन गुरु नानक दरबार होते हुए रात्रि लगभग 8:00 बजे सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन में शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके पूर्व शोभायात्रा का पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, युवा विंग, महिला विंग, एवं पूज्य सिंधी वार्ड पंचायतों , सामाजिक संस्थाओं के साथ अनेक समाज के श्रद्धालु भक्तजनों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया, जगह-जगह पानी प्रसाद मिष्ठान एवं नास्ते का वितरण किया गया एवं पूज्य बहराणा साहब एवं अखंड दिव्य ज्योत के दर्शन कर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर मत्था टेक कर परिवार की सुख समृद्धि खुशहाली की मंगल कामना की। शोभायात्रा में शामिल भक्तजन सांई झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जिससे पूरे नगर में भक्तिपूर्ण माहौल बना हुआ था। शोभायात्रा समापन पश्चात् तिफरा स्थित तालाब में दिव्य ज्योत एवं पूज्य बहराणा साहब की विधि विधान से श्रद्धा भक्ति उत्सह के साथ पूजा अर्चना कर दिव्य ज्योत एवं बहराणा साहब को श्रद्धा पूर्वक तालाब में तराया गया, एवं बहराणा साहब का विसर्जन किया गया। महोत्सव के दौरान जिन श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा 40 दिन 25 दिन,21 दिन, 11 दिन, या 5 दिन ,का उपवास रखा था उन्होंने अपने घरों से उतने उतने बनाकर लाए दीए जलाकर सरोवर में लकड़ी या थर्माकोल के पाटो पर रखकर तराया तो सरोवर में एक मनोरम दृश्य बन गया, सभी ने आज श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर सभी ने अखो पहनकर सांई झूलेलाल से परिवार की सुख समृद्धि खुशहाली आपसी भाईचारे ,सौहार्द ,स्वास्थ्य निरोगी काया के लिए सांई झूलेलाल से आराधना की एवं सर्वधर्म समाज एवं विश्व कल्याण की मंगल कामना की आराधना की गई। चलिहा महोत्सव को सफल बनाने में प्रमुख रूप से श्रीझूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी केअध्यक्ष जगदीश हरदवानी, रूपचंद डोडवानी प्रीतम दास नागदेव, नानक नागदेव ,प्रकाश आडवानी हरिशलाल हरदवानी,,इंद्रजीत गंगवानी, विजय हरियानी ,गणेश चावला, सेवक वाधवानी ,राजकुमार मनचंदा,भाई अमरलाल वाधवानी, जगदीश जज्ञासी,फेरु आडवानी,महेश आडवानी ,हरदास असवानी, उत्तमचंद बोदवानी, महेंद्र आडवानी, आनंद देसर,नरेश मूलचंदानी,राजकुमार मनसुखानी,महिला विंग से सरिता डोडवानी लता हरदवानी, दिव्या चावला मधु हिंदूजा रेशमा मिहानी कंचन रोहरा ज्योति नागदेव, प्रिया हरियानी, आशा रोहड़ा, मोनिका नत्थानी ,प्रेरणा नत्थानी के सभी? सदस्यो के साथ समाज के सम्माननीय सदस्यों का सराहनीय सहयोग
भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, नंदलाल पुरी, दिलीप बहरानी,एवं सदस्य श्री झूलेलाल सेवा समिति झूलेलाल मंगलम अध्यक्ष हरीश भागवानी, रूपचंद डोडवानी एवं सदस्य, युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी, नीरज जज्ञासी,विशाल पमनानी, महिला विंग अध्यक्षा कविता मंगवानी, ट्विंकल आडवानी,भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष शंकर मनचंदा, राम सुखीजा,सिंधु चेतन अध्यक्ष कमल बजाज, अभिषेक विधानी,भारतीय सिंधु सभा महिला एवं अध्यक्ष गरिमा साहनी सिन्धी एलायंस फोरम अधक्षअध्यक्ष हेमंत कलवानी, सिंधी युवक समिति अध्यक्ष मनीष लावरानी एवं समस्त रहा आज की शोभायात्रा का हेमू नगर पंचायत में अध्यक्ष ओमप्रकाश जीवनानी उत्तम चंद मूलचंदानी नंदलाल जीवनानी, विकास खटवानी,तोरवा पंचायत में अध्यक्ष मोती गंगवानी, प्रेमचंद हिंदूजा, किशोर गेमनानी,नारायण दास उभरानी, श्यामलाल थावरानी किशोर विधानी,,निम्मा जीवनानी, सुनील आहूजा एवं सदस्य गांधी चौक में जूना बिलासपुर पंचायत अध्यक्ष आनंद लालवानी गोवर्धन मोटवानी,ग्वालू पाहुजा,पुरुषोत्तम हरिरामानी, राकेश चौधरी ,श्रीचंद टहल्यानी, हीरालाल सिदारा, गोल बाजार रस्सी वाला चौक पर पुज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव अध्यक्ष गोपी ठारवानी, किशन चंद रामानी,एवं सदस्य, बिलासपुर महिला विंग से विनीता भावनानी, कविता डोडवानी, मोनिका सिदारा, ज्योति पंजाबी, एकता डोडवानी, चन्दा माखिजा, लता हरदवानी, नीतू हरदवानी, आशा जैसवानी, रेशमा मेहानी, पलक डोडवानी,रश्मि मेहानी, आडवानी, हर्षिता मोहनानी, खुशबू शिवदासानी,रोशन साधवानी, मोनिका नत्थानी प्रेरणा नत्थानी, मीरा हरजानी, भावना वाधवानी, माही आडवानी,सुमन धीरवानी, एवं सदस्य, पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत से अध्यक्ष सुरेश सिदारा, नानकराम मखीजा घनश्याम दास गिदवानी नानक खाटूजा जवाहर सचदेव,अनिल राधवानी, नरेंद्र नागदेव, पूज्य सिंधी पंचायत सरकंडा से डी.डी आहूजा, मनोहर थारवानी शंकर मनचंदा राजू धामेचा, नरेंद्र हरियानी दिलीप मनवानी,हरगुन कालड़ा,दयाराम लालवानी,,पुज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर से अध्यक्ष बृजलाल नागदेव, सतीश लाल, अशोक पंजवानी, पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी संत कंवर रामनगर सिंधी कॉलोनी में अध्यक्ष राम लाल चंदानी , नंदलाल बजाज,हुन्दराज जैसवानी, अजय टहल्यानी,हरीश पृथ्यानी, मोहन श्यामनानी ,गोपाल सिंधवानी, एवं सदस्य आदि के साथ पूरे नगर में समाज के सैकड़ो लोगों ने श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group