नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र के सिंगार गांव के खेड़ाबास में 2 मार्च को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में घायल हुए 55 वर्षीय मजीद की इलाज के दौरान दिल्ली ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मजीद के परिजनों ने बताया कि 2 मार्च को मजीद नमाज पढ़ने जा रहे थे, तभी मस्जिद के गड्ढे को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में मजीद गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर सुनकर जब परिजन पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. घायल मजीद को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, फिर दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस को झगड़े की शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उल्टा उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया और उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया.रविवार देर शाम मजीद की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया. पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही एसआईटी गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों ने मांग की है कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द किया जाए और मजीद के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. मजीद के पांच बच्चे हैं, जिनके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया. बिछोर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और एसपी साहब ने कई टीमें गठित की हैं. आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा के नूंह जिले में मस्जिद के गड्ढे को लेकर झगड़े में घायल मजीद की मौत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: