भोपाल । खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत तैराकी प्रतियोगिता में तीसरे दिन गुरुवार को मप्र के खाते में एक रजत पदक आया है। यह पदक 50 मीटर बैक स्ट्रोक में सिद्धांत सिंह जादौन ने जीता है। राजधानी के प्रकाश तरण पुष्कर में आयोजित इस इवेंट में स्वर्ण पदक बंगाल के साहिल लश्कर ने प्राप्त किया। कांस्य पदक महाराष्ट्र के खाते में गया है।उधर, तैराकी स्पर्धाओं में अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत का शानदार प्रदर्शन जारी है। वेदांत ने गुरुवार को दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीता। वह अभी तक पांच पदक जीत चुके हैं। 100 मीटर फ्री स्टाइल में महाराष्ट्र के वेदांत माधवन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक के कार्तिकेय नैयर दूसरे स्थान पर रहे। चार गुणा 100 मीटर मिडले में महाराष्ट्र की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इस टीम में वेदांत माधवन, रिषभ दास, अर्जुनवीर गुप्ता व शुभंकर पाटकी शामिल थे। 400 मीटर फ्री-स्टाइल में गुजरात के देवांश परमार ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के वेदांत ने रजत व तमिलनाडु के श्याम सुंदरराजन ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 400 मीटर मिडले में तमिलनाडु की शक्ति बी ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग की 100 मीटर बटरफ्लाई में कार्तिकेय नैयर ने स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं के 50 मीटर बैक स्ट्रोक में महाराष्ट्र की भक्ति वाडकर ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं मप्र की कोपल अंतिम स्थान पर रहीं।
तैराकी में अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने तीन पदक जीते, मप्र के सिद्धांत ने जीता रजत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: