मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 जून के दिन गौरव दिवस मनाया गया है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. अब अगले साल से हर साल गौरव दिवस के दिन यानी 1 जून को सरकारी छुट्टी रहेगी.
भोपाल में गुरुवार के दिन भोपाल के भारत में विलनीकरण के मौके पर गौरव दिवस मनाया गया. यह गौरव दिवस समारोह 1 जून से लेकर 4 जून तक आयोजित किया जाएगा. इसमें कई तरह के संस्कृति, कला और खेल से जुड़े कार्यक्रम होंगे. साथ ही फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन भोपाल स्वतंत्र नहीं था. भोपाल के नवाब ने इसका भारत में विलय करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लगभग पौने दो साल तक लोगों ने संघर्ष किया. रायसेन जिले के बोरास गांव में कई लोग शहीद हो गए. तब कहीं जाकर भोपाल को आजादी मिली और भोपाल का भारत में विलय हुआ.
सीएम ने किया 1 जून को छुट्टी का ऐलान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले साल (2024) से 1 जून यानी भोपाल गौरव दिवस के दिन सरकारी छुट्टी रहेगी. जिससे कि लोगों को यह याद रह सके कि इस दिन भोपाल आजाद हुआ था. इसलिए एक शोध संस्थान भी बनाया जाएगा. इसमें राजा भोज से लेकर रानी कमलापति का पूरा इतिहास शामिल रहेगा. जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को राजा भोज और रानी कमलापति जैसी शहीद क्रांतिकारियों के इतिहास की जानकारी हो. आपको बता दें कि भोपाल के पूर्व मेयर आलोक शर्मा ने 1 जून के दिन छुट्टी घोषित करने की मांग की थी.
लाडली बहनों घर मिलने पहुंचे सीएम शिवराज
भोपाल के गौरव दिवस के अवसर पर लाली बहनों के घर योजना की स्वीकृति पत्र देने के लिए सीएम शिवराज सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह अंतरात्मा से निकली हुई योजना है, मेरी बहना इस राशि का उपयोग अपने परिवार की खुशी, बच्चों के लिए करेगी इससे उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा. हम ने साल 2006 में लाडली लक्ष्मी योजना बनाई थी हमारी बेटियां आज लखपति हैं. अब बहनों के लिए योजना बनाई है.
1 जून से 4 जून तक चलेंगे कार्यक्रम
भोपाल में गौरव दिवस 1 जून से लेकर 4 जून तक मनाया जाने वाला है. इस दौरान भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके अलावा बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में पांच दिवसीय फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया है. यहां भोपाल के जाने-माने फूड ब्रांड के स्टॉल लगाए गए हैं. साथ ही हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही हथकरघा और हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगाए जाएंगे