भोपाल। जहांगीराबाद थाना इलाके में पुराने विवाद को लेकर आरोपियो द्वारा अलग-अगल स्थानो पर दो युवकों से मारपीट किये जाने की घटनाएं सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक बरखेड़ी जहांगीराबाद में रहने वाले राहुल महावर (23) ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की वह कारपेंटरी का काम करता है। उसकी अरुण नामक युवक से पुराना विवाद चल रहा है। दो दिन पहले रात करीब 12 बजे वह आइसक्रीम फैक्ट्री के पास अपने दोस्त के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा था। उसी दौरान अरुण अपने भाई हर्षित और अन्य साथी आकाश के वहॉ आया और उसे गालियां देने लगा। राहुल ने जब गाली देने का विरोध करते हुए वहॉ से जाने का प्रयास किया तब तीनों ने उसे घेरकर मारपीट कर डाली और बाद में धमकाते हुए फरार हो गए। इसी थाना इलाके के बरखेड़ी क्षेत्र मे ही रहने वाले अभिषेक साहू ने पुलिस को बताया कि वह निजी काम करता है। 1 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे वह साहू समाज मंदिर के पास से जा रहा था। उस समय वहां पहले से दोस्तो के साथ खड़े सौरभ बच्चा ने उसे रोकते हुए पुरानी रजिंश को लेकर गाली-गलौज करनी शुरु कर दी। आरोपी का विरोध करने पर उसने दोस्तो के साथ मिलकर फरियादी अभिषेक की पिटाई कर दी। बाद में थाने पहुंचे फरियादियो की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिये है।
पुरानी रंजिश को लेकर दो स्थानो पर हुई मारपीट
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: