भोपाल। राजधानी में नए साल के मौके पर जोश में हुड़दंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। हंगामा मचाने वालो पर पुलिस की नजर रहेगी। नए साल के अवसर पर शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अधिकारियो ने बताया कि कई लोग न्यू ईयर पर सेलिब्रेट करने सड़कों पर निकलते है जिसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था पुख्ता की गई है। इस दौरान ड्रंक एन ड्राइव और तेज स्पीड से वाहन चलाने वालो पर खास नजर रखी जाएगी। सभी थानों का पुलिस बल सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा जरूरत पडऩे पर चौकियां पर चैकिंग की जाएगी। अफसरो का कहना है कि पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही 31 दिसंबर की रात होटलों बार मॉडल शॉप क्लब समेत अन्य मनोरंजनगृहों के बाहर पुलिस टीम मुस्तैद रहेंगी। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाको बाजारों घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है। शनिवार रात में पुलिस आम स्थानो पर नशा करने वालों ओर नशे मे वाहन चलाने वालो की जांच करेगी ओर दोषियो के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में जो भी शराब पीकर स्टंट करते मिलेंगे उनके खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा। इसके साथ ही देहात इलाको ओर हाईवे पर बने रिसार्ट ढाबो पर भी पुलिस नजर रखेगी। वहीं पार्टी के दौरान लोगों से होटलों में कोविड रूल्स को फॉलो कराया जाएगा। वही किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए भी विशेष पुलिस बलों को तैनात करने की तैयारी की गई है। इन टीमों में काउन्टर असाल्ट पुलिस राइडर्स पुलिस पीसीआर इंटेलीजेंस टीमें के्रन फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस पुलिस टीमों को भी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा।
नये साल मे हुड़दंग ओर ड्रंक एन ड्राइव करना पड़ेगा भारी पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: