रीवा: जिले के सगरा थाना क्षेत्र से एक अजीब घटना सामने आई है. यहां पर रहने वाले एक दो साल के मासूम की चना खाते ही सांस अटक गई. बच्चे को तड़पता देख परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे की अचानक मौत हो जाने के बाद मां बेसुध है, वह बेटे के शव को गोद में लेकर अस्पताल के गलियारे में बैठी है और लागातार उसे उठाने का प्रयास कर रही है. उससे बातें करने के लिए बार-बार उसकी तरफ निहार रही है.
मां के पास खेल रहा था 2 साल का मासूम, चना खाने से मौत
घटाना रीवा के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव की है. मृतक मासूम के मामा राजा साहू के मुताबिक "उसकी बहन का 2 वर्षीय बेटा बुधवार की दोपहर अपनी मां के साथ घर पर खेल रहा था. इसी दौरान उसने चना खा लिया. चने का सेवन करते ही मासूम की हालत बिगड़ गई. बच्चे की सांसे अटकने लगी. जिसके बाद वह तड़पने लगा. बहन ने आवाज लगाई, तब मैं दूसरे कमरे से दौड़ते हुए आया.हम लोग तत्काल बच्चे को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे. वहां पर जब डॉक्टर ने इनकार किया तो 5 मिनट बाद सीधा उसे लेकर रीवा के संजयगांधी अस्पताल पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया."
डॉ. ने कहा पोस्टमार्टम के बाद चलेगा पता
संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया की "2 वर्षीय बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था. बच्चे को उसका मामा अस्पताल लेकर पहुंचा था. बच्चे के मामा का कहना था की उसने चना का सेवन किया था. चना गले में फंस गया. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है. अब पोस्टमार्टम होने के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चलेगा. डॉक्टर ने बताया की कभी-कभी बच्चे जब चने का सेवन करते हैं, तो वह उनके सांस की नली में चला जाता है. इस तरह की घटनाएं पहले भी आ चुकी हैं. मगर इस घटना में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा, कि मौत किन कारणों से हुई है."