इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें गुरुवार रात एक आईटी कंपनी में पदस्थ मैनेजर की सड़क हादसे में मौत हो गई। मैनेजर प्रणय अपनी गर्लफ्रेंड की सहेली के साथ बायपास पर घूम रहा था। इसी दौरान कार बिजली के खंभे से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला कनाड़ा ब्रिज के नीचे सर्विस रोड का बताया जा रहा है। यहां प्रणय तलरेजा अपनी दोस्त खुशी के साथ कार में घूमने निकला था। इसी दौरान रात 2.30 बजे हनुमान मंदिर के पास कार खंभे से टकरा गई।
लड़की के हाथ और सिर में चोट
सड़क हादसे में प्रणय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खुशी के दोनों हाथ और सिर में चोट आई है। हादसे के वक्त प्रणय स्टीयरिंग और सीट के बीच फंस गया था। उसके कान और सिर से खून बह रहा था। उसने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई हुई थी। जबकि खुशी ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी। बताया जा रहा है कि लड़की एमबीए की पढ़ाई कर रही है। वह प्रणय की गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड है।
मृतक की गर्लफ्रेंड ने लड़की को फोन कर रात में घूमने का कारण पूछा था। पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र नगर वाइन शॉप से बीयर की बोतलें ली गई थीं। वहां एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। कार में सवार पांच हजार रुपये भी ले गए। इसके बाद बाइपास से घर लौटते समय हादसा हो गया।