Ladli Bahan Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले नर्मदा जयंती के दिन महिलाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए लाड़ली बहना योजना का ऐलान किया था। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना‘ को गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार की महिलाओ के लिए शुरू किया गया है। योजना के तहत बहनो को 1000 रुपये प्रति माह दिया जायेगा एवं सालाना 12 हजार रूपये राज्य सरकार द्वारा दिये जायेंगे। यह योजना 8 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी। यह राज्य की महिलाओ के लिए सबसे बड़ी योजना सरकार ने शुरू की है, जो लगभग राज्य के प्रत्येक घर में पहुंचेगी।
5 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ 5 मार्च को होगा। इसके बाद 15 मार्च से पंचायत एवं आंगनबाडिय़ों में शिविर लगेंगे जिसमें फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। लाड़ली बहना योजना में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इसके बाद 1 मई को सूची जारी की जाएगी। 1 मई से 15 मई के बीच आपत्ति प्राप्त की जा सकती है। 16 मई से 30 मई के बीच आपत्ति निराकरण की अवधि रहेगी। 31 मई को फाइनल सूची जारी की जाएगी और 10 जून से योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलना शुरू हो जाएगा।
सीएम की घोषणा के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) यानी 8 मार्च से लाडली बहना योजना शुरू हो जाएगी एवं ऑनलाइन पोर्टल पर बहनों के रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे। आधिकारिक वेबसाइट : services.mp.gov.in
Ladli Bahan Yojana आवश्यक दस्तावेज
(1) आधार कार्ड
(2) समग्र आईडी
(3) मूल निवासी
(4) आय प्रामाण पत्र
(5) परिचय पत्र/ पेन कार्ड / राशन कार्ड/ बिजली बिल
(6) बैंक पासबुक
(7) फोटो
(8) मोबाईल नंबर
Ladli Bahan Yojana : ये होगी पात्रता
इस योजना में उन हितग्राही बहना को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक ढाई लाख रुपए है।
इसके अलावा परिवार का सदस्य कर दाता ना हो।
परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो।
परिवार के किसी सदस्य के पास चौपहिया वाहन ना हो।
परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि ना हो।
सरकार की किसी योजना में 1 हजार रुपए या उससे अधिक राशि प्राप्त नहीं हो रही हो।
परिवार का कोई सदस्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंचायत के वार्ड पंच या उपसरपंच को छोडक़र) न हो।
इसके अलावा भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा चयनित या मनोनीत बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम के अध्यक्ष, संचालक और सदस्य ना हो।
लाडली बहना योजना की प्रकिया
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद जून माह से डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से बैंक खाते में सीधे पैसे आने शुरू हो जाएंगे। योजना के अप्रैल और मई माह तक आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जायेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इस Ladli Bahna Yojana के जरिए सभी बहनों के खाते में सीधे राशि जमा होगी। योजना के अनुसार जून महीने से खाते में राशि आना शुरू हो जाएंगी।
योजना के तहत 2 महीने तक आवेदन पत्र गांव पंचायत, CSC केंद्र, एमपी ऑनलाइन एवं वार्ड कार्यालय पर ऑनलाइन भरे जायेंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को वेरिफाई कर योजना में लाभ देने के लिए अमल में लाया जायेगा। लाडली बहना योजना सरकार की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना जिसमे प्रदेश की एक करोड़ बहनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य में रहने वाली लगभग 65% बहने योजना से लाभान्वित होंगी।