Home राज्‍य मध्यप्रदेश बादलों की बेरुखी से चढ़े सूरज के तेवर, 28 शहरों में 33...

बादलों की बेरुखी से चढ़े सूरज के तेवर, 28 शहरों में 33 डिग्री के पार रहा तापमान

0

भोपाल। वर्तमान में प्रदेश में किसी प्रकार की मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। मानसून द्रोणिका भी हिमालय की तलहटी में पहुंच गई है। इस वजह से बारिश का दौर थम गया है। इससे प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है।

तापमान के बढऩे से और स्थानीय स्तर पर नमी रहने से कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ रही हैं। बारिश नहीं होने से खरीफ की प्रमुख धान और सोयाबीन की फसलों के सूखने की आशंका बढ़ गई है। मध्य प्रदेश में इस सीजन में एक जून से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल 661.7 मिमी. वर्षा हुई है। जो सामान्य वर्षा (773.7 मिमी.) की तुलना में 14 प्रतिशत कम है।

28 शहरों में तापमान पहुंचा 33 पार

मौसम केंद्र के अनुसार को प्रदेश के 28 शहरों में दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक 36.4 डिग्री तापमान सीधी में रिकार्ड किया गया था। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन-चार दिन तक वर्षा होने की संभावना नहीं है।

Exit mobile version