भोपाल/ निशातपुरा पुलिस ने जिस मामले में फरियादी के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था उस मामले में जिला न्यायालय ने दो महिलाएं समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। यह आदेश पीड़ित के परिवाद पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री लक्ष्मी वास्कले द्वारा दिया गया है। पीड़ित के वकील कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि 74 बंगला निवासी मुबीन शागिल की निशातपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पलासी में करीब 5 एकड़ जमीन है। उक्त भूमि का करीब 20 साल से हाईकोर्ट में विवाद चल रहा था जहां से फैसला मुबीन शागिल के पक्ष में आया है। यह जमीन करीब 25 साल पहले ग्राम पलासी निवासी कृषक विशाल सिंह से क्रय की गई थी लेकिन किसान की मृत्यु के बाद उसके पुत्र मूरत सिंह समंदर सिंह और वीरेन्द्र ने अपनी बुआ के नाम से निचली अदालत में केस कर दिया था कि उक्त भूमि का सौदा गलत हुआ है। यह प्रकरण यहां तहसीलदार, एस.डी.एम.,कलेक्टर, व कमिशनर की केार्ट में चला, जहां से मुबीन शागिल के पक्ष में फैसले आए। इसके बाद मृत किसान के पुत्रों ने अपनी बुआ से जिला न्यायालय में केस लगवा दिया किन्तु वहां भी फैसला मुबीन शागिल के पक्ष में आया, इसके बाद मामले की उच्च न्यायालय जबलपुर में अपील की गई जिसका निर्णय भी पिछले साल 2024 में मुबीन के पक्ष में आ गया। इस फैसले के बाद मुबीन शागिल अपने कुछ सहयोगीयों के साथ 26 अप्रैल 2024 केा जमीन पर गए तो आरोपी मूरत सिंह की बहन संगीता व मांता गंगाबाई ने उनके साथ खूब मारपीट की इस घटना में मूरत सिंह समंदर ंिसह व वीरेन्द्र ंिसह भी शामिल थे इस मारपीट की घटना का कालोनी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में सारा वाक्या कैद हो गया, लेकिन यह वीडियो फुटेज देखने के बाद भी निशातपुरा पुलिस ने मुबीन शागिल को थाने से चलता कर दिया और उल्टा उन्हीं के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया, इस घटना की मुबीन द्वारा पुलिस कमिश्नर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने भी उसके साथ न्याय करने की जुर्ररत नहंी की। अंत में मुबीन ने न्यायालय की शरण ली, वकील कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री लक्ष्मी वास्कले की कोर्ट में परिवाद दायर किया था, इसमें केार्ट के समक्ष सी.सी. टी.वी. फुटेज की पेन ड्राइव व गवाह पेश किए थे, जिनके बयान व सी.सी.टी.वी. फुटेज देखेन के बाद न्यायालय ने ग्राम पलासी निवासी मूरत सिंह, समंदर सिंह, वीरेन्द्र ंिसह, संगीता व गंगाबाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, यह मामला राजधानी में अपने तरीके का अनूठा प्रकरण है, जिसमें निशातपुरा पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया था किन्तु न्यायालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
निशातपुरा पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पर कोर्ट ने किया आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज
Contact Us
Owner Name: