भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र इलाके में स्थित ग्राम मनीखेड़ी में अज्ञात बदमाशों द्वारा छह एकड़ जमीन पर लगा गेहूं काटकर चोरी कर ले जाने की अजब घटना सामने आई है। यह चोरी सोमवार रात से मंगलवार अल सुबह के बीच की है। सोमवार को जाते समय तक फसल खेत में फसल लगी हुई थी। अगले दिन जब शाम के समय परिवार वाले खेत की पहुंचे तो यह देख उनके पैरो तले जमीन निकल गई की खड़ी फसल को अज्ञात आरोपी काटकर ले गया है। फसल चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
थाना पुलिस के अनुसार भोपाल में रहने वाले चंद्रभान तिवारी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की उनकी मनीखेड़ी में छह एकड़ खेती की जमीन है, भोपाल में रहने के कारण वह खेत पर काफी कम जाते हैं। इस जमीन पर उन्होंने बटाईदार के साथ मिलकर गेहूं की फसल बोई थी। बटाईदार ने उन्हें मोबाइल पर बताया कि सोमवार शाम वह खेत पर था, उस समय तक फसल खेत में लगी थी। लेकिन जब अगले दिन शाम को वह वापस खेत पर पहुंचा तो पता चला की फसल को कोई काटकर ले जा चुका था। इसके बाद चंद्रभान तिवारी पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
छह एकड़ जमीन पर लगा गेहूं काटकर ले गए अज्ञात चोर
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: