भोपाल। गोविंदपुरा थाना इलाके में दीपक की चपेट आकर झुलसी वृद्वा ने करीब एक महीने चले इलाज के बाद हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मामले में थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 85 वर्षीय प्रभा देवी लगभग एक महीने पहले घर में पूजा करते समय दीपक की चपेट मे आकर गंभीर रुप से से झुलस गई थी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि दीपक की चपेट में आने से उनकी साड़ी के पल्ले में लग गई थी। जैसै-तैसै उन्हें आग की चपेट से बचाकर इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिक उम्र होने के कारण उनके स्वास्थ्य में अधिक सुधार नहीं हो रहा था। आखिरकार बीती रात उनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजन शव का पीएम नहीं कराना चाहते थे, जिसके बाद आवशयक कार्यवाही कर बिना पीएम के ही शव परिजनो को सौंप दिया है।
पूजा करते समय दीपक की चपेट में आने से झुलसी वृद्वा की मौत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: