शिवपुरी : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था. एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक से जब पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. आरोपी पिछले कुछ साल से फिरोजाबाद की ऑडिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहा था और उसने खुद को शिवपुरी मप्र का मूल निवासी बताया है.हालांकि, एटीएस की कार्रवाई भी ऐसे अंदाज में हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं, आरोपी से पूछताछ में आगे और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
एटीएस की कार्रवाई के बाद शिवपुरी में अलर्ट
कथित पाकिस्तानी एजेंट द्वारा खुद को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का बताए जाने की खबर जब शिवपुरी पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया. एटीएस की कार्रवाई की खबर लगते ही मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस भी युवक की पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक आगरा एटीएस पुलिस ने रविन्द्र पुत्र देवीदयाल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की खुफिया जानकारी लीक
एटीएस पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी 9 साल से उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहा था. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए नेहा शर्मा नाम की युवती के संपर्क में था और पैसे के लिए देश की खुफियां जानकारी पाकिस्तान की एजेंसी ISI को दे रहा था.
देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने की कोशिश
एटीएस के मुताबिक रविन्द्र के फोन से अभी तक कई खुफिया दस्तावेज मिले हैं, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की प्रोडक्शन उत्पादन रिपोर्ट, ड्रोन व अन्य रक्षा उपकरणों से जुड़ी सीक्रेट जानकारी, बैठकों की फाइलें और भारतीय सेना व अधिकारियों की बातचीत की जानकारी दर्ज है. आरोप हैं कि ऐसी जानकारी लीक कर आरोपी देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचा रहा था. एटीएस के मुताबिक रविन्द्र यह जासूसी का काम कई दिन से कर रहा था और सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ा गया है.
शिवपुरी का रहने वाला है पाकिस्तान एजेंट
इधर कथित पाकिस्तानी एजेंट रविन्द्र पर दर्ज एफआईआर में उसका निवास स्थान शिवपुरी के टीवी टावर के पास बताया गया है. युवक के शिवपुरी निवासी होने का पता चलते ही शिवपुरी पुलिस भी रविन्द्र और उससे जुड़े लोगों की पड़ताल करने में जुट गई है. मामले में फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया, '' आरोपी रविन्द्र का फोटो लेकर हमने अपनी टीम से पड़ताल कराई है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है.'' वहीं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा, '' एटीएस पुलिस ने अबतक कोई जानकारी नहीं मांगी है लेकिन सूचना के आधार पर हमारी टीम पड़ताल कर रही है और अगर हमारे पास कोई सूचना आएगी, तो हम जानकारी देंगे.''