अजमेर । राजस्थान के जिला अजमेर के कोर्ट तिराहा पर एनसीसी कैडेट्स ने दूसरे दिन भी ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। कैडेट्स ने रेड लाइट पर ट्रैफिक रोका और ग्रीन लाइट होने पर रवाना किया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोककर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर ट्रैफिक सीओ आयुष वशिष्ठ, ट्रैफिक प्रभारी बिकाराम काला सहित अन्य जाब्ता मौजूद रहा।
दरअसल, एसपी वंदिता राणा की पहल पर ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्यक्रम शुरु किया है। करीब एक सप्ताह तक ट्रैफिककर्मी एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देने वाले है। इस दौरान प्रैक्टिकल कॉलेज देने के लिए कैडेट्स और इच्छुक विद्यार्थियों को तिराहा-चौराहा पर लाकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का मौका दिया जाएगा। ट्रैफिक सीओ वशिष्ठ ने बताया कि अजमेर में पहली बार इस तरह की एक्सरसाइज शुरू की गई है, जिसमें प्रायोगिक तौर पर कैडेट्स और स्कूली विद्यार्थियों को तिराहा-चौराहा पर लाकर ट्रैफिक रेगुलेट करना सिखाया जा रहा है। इसके दो मुख्य उद्देश्य हैं, बच्चों में ट्रैफिक नियमों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी और यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर लोगों को जागरुक कर सकते है।
अजमेर में एनसीसी कैडेट्स ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोका
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: