जालोर: राजस्थान के जालोर के सनफरदा में चाचा-भतीजी ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को मामले की जानकारी रविवार को मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पेड़ से लटका
बिशनगढ़ थानाधिकारी निंब सिंह के अनुसार, सफाड़ा निवासी चाचा अशोक कुमार (25) पुत्र मोहनलाल भील और उसकी भतीजी रिंकू कुमारी (21) पुत्री दिनेश उर्फ खरताराम भील देर रात घर से निकले। वे घर से करीब डेढ़ किमी दूर स्थित नर्सरी में पहुंचे और पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रेम प्रसंग की चर्चा
अशोक कुमार भील और रिंकू कुमारी भील चाचा-भतीजी हैं। सफाड़ा गांव में दोनों के घर अगल-बगल में हैं। अशोक शादीशुदा था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भी चर्चा चल रही है।