उज्जैन। रिटायर्ड अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 55 लाख की ठगी, पॉर्न वीडियो व मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने की दी थी धमकी। शासन और पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर क्राइम से जागरूक करने के बाद भी लोग इसके शिकार हो रहे है। ताजा मामला रिटायर्ड अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 55 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पुलिस अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। ठगी कहां, किस राज्य, शहर जिले से की गई इसका पुलिस पता लगा रही है।
मामला उज्जैन शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड अफसर के साथ करोड़ों की ठगी का है। आरोपियों ने पॉर्न वीडियो व मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी की है। फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए माधव नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन निवासी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड से रिटायर्ड अफसर 76 वर्षीय रविन्द्र कुलकर्णी को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 55 लाख की ठगी की है। इस पूरे मामले में सायबर टीम विवेचना कर रही है।