जयपुर । राजिस्थान के बांदीकुई और इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह चौथे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह से शुरू हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। चार दिनों में लगभग 200 मिमी बारिश हो चुकी है।
शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी भर गया है। गुढा रोड तिराए पर पानी भरने से वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। गूलर से आभानेरी जाने वाले रोड पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ। अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर पीचू पाडा के पास पानी निकास का नाला अवरुद्ध होने से पानी भर गया। सोमाडा बैरवा ढाणी को जाने वाले रास्ते पर बने अंडरपास में पानी भर गया जिससे ढाणी का आवागमन बाधित हो गया। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के मूही और उपरेडा के पास पहाड़ी क्षेत्र से झरने भी बहने लगे हैं।
राजस्थान में बारिश जारी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: