Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में जहां एक कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा बीकानेर जिले के महाजन स्थित जैतपुर टोल के पास हुआ है। जहां एक कार में सवार होकर हरियाणा के डबवाली से बीकानेर की तरफ जा रहे थे। तभी कार ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में सभी 6 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग हरियाणा के डबवाली के रहने वाले थे। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
6 लोगों की मौके पर मौत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसे इतना भयानक था कि टक्कर के समय कार में सवार दो लोग गाड़ी से बाहर निकाल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली हैं। हादसे में डूबू, भूमिका, नीरज कुमार और शिव कुमार की मौत हो गई। साथ ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।
तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रक को मारी टक्कर
सीओ नरेन्द्र पुनियां का कहना है कि जहां कार ओवर स्पीड में थी, वहीं रात होने की वजह से सड़क विजिबिलिटी भी कम थी. मगर हादसे की सबसे अहम वजह कार का ओवर स्पीड में होना रहा, जिसकी वजह से ड्राइवर आगे चल रहे ट्रक का अन्दाजा नहीं लगा पाया और पीछे से जाकर भिड़ गया।