होली जितना रंगों का त्योहार है, उतना ही गुजिया का भी त्योहार है. इस त्योहार को देश और दुनिया के कई हिस्सों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. एक-दुसरे को रंगे लगाने के साथ-साथ लोग इस मौके पर एक दूसरे को गुजिया भी खिलाते हैं. आज हम ऐसी ही एक गुजिया का बात कर रहे है, जो आपको हैरानी में डाल देगी. अभी तक आपने 200 से 300 और 800 रुपये किलो तक वाली गुजिया खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी गुजिया खाई है जिसके एक पीस की कीमत 1300 रुपये हो.
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की गोरी स्वीट नाम की मिठाई की दुकान अपनी गोल्डन गुजिया के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. गोल्डन गुजिया की कीमत प्रति पीस 1300 रुपये है. एक किलो की बात करें तो इसकी कीमत 50 हजार रुपये है. इतनी महंगी गुजिया देखने के लोग दुकान पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. गोल्डन गुजिया में 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है. जिस कारण यह इतनी महंगी है. आईये जानते हैं क्या है गोल्डन गुजिया की खास बात.
एक पीस की कीमत 1300 रुपये
दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने बताया कि हमारी गुजिया में खास तरह के सूखे मेवे की स्टफिंग की गई है. गुजिया में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है. गोल्डन गुजिया के एक पीस की कीमत 1300 रुपये है. जिसे बहुत ही शानदार तरीके से पैक करके दिया जा रहा है. गोल्डन गुजिया के एक पीस को भी ऐसे पैक किया जा रहा है, जैसै सुनार की दुकान पर एक सोने की अंगूठी को पैक किया जाता है.
क्या है खास बात?
गुजिया में सोने की वर्क लगाई गई है, जो इसे अपने आप में बेहद खास और किमती बनाती है. इसमें वेस्ट क्वालिटी के सूखे मेवे की फ्लिंग की गई है. गोरी स्वीट के मैनेजर चतुर्वेदी ने बताया कि गोल्डन गुजिया में पिस्ता और कश्मीरी केसर का भी इस्तेमाल किया गया है.