लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध में शुक्रवार को अनुसूचित जाति मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अमेरिका में राहुल गांधी की ओर से आरक्षण पर दिए गए बयान के विरोध में नारेबाजी कर रोष जताया. जिला प्रमुख वंदना आर्य के नेतृत्व में मिनी सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
राहुल गांधी का अमेरिका दौरा, आरक्षण विरोधी बयान
साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और उनके कथित बयान की कड़ी आलोचना की. जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अपने अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण विरोधी एवं देश विरोधी बयान दिए हैं. जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि आरक्षण विरोधी बयान के कारण अनुसूचित जाति के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है.
राष्ट्रपति को ज्ञापन, विधिक कार्रवाई की मांग
इस बयान को अनुसूचित जाति के हितों के खिलाफ बताया गया और इसे समाज के कमजोर वर्गों के साथ अन्याय माना गया. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की है. साथ ही बताया गया कि उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम किया है. इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने भी राहुल गांधी के बयान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.