Tuesday, March 11, 2025
Homeराज्‍यराजस्‍थानजोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुई शिवराज सिंह के बेटे...

जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुई शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की शादी

जोधपुर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय और अनुपम बंसल की पुत्री अमानत का विवाह जोधपुर के विश्व विख्यात उम्मेदभवन पैलेस में सम्प्पन हुआ। नव दंपति को आशीर्वाद देने राजनीतिक, उद्योग जगत और प्रशासनिक अमले की कई हस्तियां पहुंची। शिवराज सिंह चौहान भी इस मौके पर बारात में झूमते नजर आए। राजशाही अंदाज से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस से घोड़ों, ऊंट व लवाजमे के साथ शिवराज सिंह के बड़े बेटे की बारात निकाली।

एमपी से पंडित विवाह करवाने के लिए यहां पहुंचे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय की बारात गुरुवार शाम उम्मेद भवन पैलेस के लांसर लॉन से रवाना हुई, दूल्हे के लिए दो घोड़े की बग्गी सजाई गई थी वहीं बारात में शाही लवाजमे में एक दर्जन से अधिक घोड़े, ऊंट व पालकियां थी। यहां से बारात बद्री लॉन पहुंची ,जहां वरमाला और फेरों की रस्म हुई, इसके लिए एमपी से पंडित विवाह करवाने के लिए यहां पहुंचे हैं।

उम्मेद भवन पैलेस को खास तौर से सजाया गया
इसके लिए जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को खास तौर से सजाया गया है जहां आकर्षक और मनमोहन रोशनी से समूचा क्षेत्र जगत हो रहा है। शादी में शामिल होने देश के कई दिग्गज राजनेता , उद्योगपति भी जोधपुर पहुंचे हैं।

बारात में शिवराज सिंह अपनी पत्नी और छोटे पुत्र कुणाल के साथ जमकर नाचते देखे गए वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बैंड की स्वर लहरियों के बीच ढोल नगाड़ों के साथ शिवराज सिंह के साथ डांस किया। शिवराज सिंह चौहान ने खुद ज्योतिरादित्य को गले लगाया और दोनों ने सपत्नीक डांस भी किया।

शिवराज सिंह इस मौके पर जोधपुरी सूट में नजर आए, वही सभी बारातियों के लिए विशेष तौर से जोधपुरी साफा का इंतजाम किया गया था।मेहमानों के लिए होटल आईटीसी वेलकम , होटल रेडिसन और अजीत भवन में ठहरने का इंतजाम किया हैं।

तमाम मेहमान बंसल परिवार के बाराती बनकर भी पहुंचे बारात में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शिवराज सिंह ने मिलकर जमकर एन्जॉय किया। जोधपुर के पूर्व नरेश गज सिंह भी इस मौके पर विवाह समारोह में शरीर हुए और उन्होंने भी नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

इससे पहले संगीत सेरेमनी का आयोजन भी हुआ, जिसमे कार्तिकेय अमानत ने उन्हें रामचरित मानस – गिफ्ट में दी तो वे भावुक हो गए। शिवराज ने बेटे – बहू को नया जीवन शुरू करने से पहले सीख देते हुए कहा कि आप अर्थपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण जीवन जिये।

कई हस्तियां पहुंची वर वधु को आशीर्वाद देने
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय और शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत को आशीर्वाद देने के लिए कई हस्तियां आज जोधपुर में पहुंची थी।
वीआईपी शादी में शामिल होने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े , केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , ज्योतिरादित्य सिंधिया,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री डॉ . प्रेमचंद बैरवा ,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , ऊर्जा विभाग राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) हीरालाल नागर , राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीमसर, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर , भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई अन्य नेता पहुंचे है।

मेहमानों के लिए खान-पान की भी विशेष व्यवस्था की गई। खास तौर से राजस्थानी व्यंजन इस समारोह में परोसे गए।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group