गुजरात के राज्य गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को विधानसभा में असामाजिक तत्वों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि केवल विपक्षी दल इस पर आपत्ति जता रहे हैं, जबकि आम लोग ऐसे कड़े कदमों से खुश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लव जिहाद के जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी और इस तरह के अपराधियों को सड़कों पर घुमाया जाएगा ताकि वे दूसरों के लिए उदाहरण बन सकें।
कांग्रेस के आरोप पर संघवी का जवाब
बता दें कि संघवी कांग्रेस के उस आरोप का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि भाजपा सरकार ने केवल छोटे-मोटे गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करती है, जबकि बड़े माफियाओं जैसे खनन और भू-माफियाओं को छोड़ देती है। संघवी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जब गुजरात पुलिस बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन पर बनी अवैध इमारतें गिराती है, तो विपक्ष की आवाज बदल जाती है।
संघवी ने गिरफ्तार 14 दंगाईयों का किया जिक्र
संघवी ने अहमदाबाद पुलिस द्वारा 14 मार्च को वस्त्राल इलाके में यात्रियों पर हमला करने और दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार 14 आरोपियों में से छह के अवैध रूप से निर्मित घरों को गिराए जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का बुलडोजर ऐसे असामाजिक तत्वों पर काम करेगा, जो अन्य राज्यों से गुजरात में आकर हंगामा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी नेता रात में जिन लोगों को असामाजिक तत्व मानते हैं, सुबह वे उन्हें गरीब बताने लगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उपद्रवियों को पुलिस जल्दी पकड़ती है और कानून के अनुसार उन्हें सजा दी जाती है।
कांग्रेस के ड्रग्स संबंधित सवालों पर भी पलटवार
कांग्रेस द्वारा ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर उठाए गए सवालों पर भी संघवी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करे। उन्होंने बताया कि गुजरात पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और अन्य राज्यों से ड्रग्स भी जब्त किए हैं। साथ ही संघवी ने गुजरात में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान गुजरात में अपराधी वर्ग की पहचान हुआ करती थी, जैसे अहमदाबाद में लतीफ के रूप में।
एनसीआरबी के आकड़े पर दिया जोर
इसके साथ ही संघवी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि गुजरात भारत के अपराध ग्राफ में 33वें स्थान पर है और बच्चों के खिलाफ अपराध में 27वें स्थान पर है। संघवी ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि गुजरात पुलिस किसी भी राजनीतिक दबाव में काम नहीं करती और हर किसी को कानून के अनुसार सजा देती है।