जयपुर। यहां माणक चौक इलाके में बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला पर्यटक की सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गये। ये बदमाश बाइक पर थे। पर्यटक के रोड क्रॉस करने के दौरान वह गले से सोने की चेन ले गए। जब महिला ने शोर किया तो लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाश तब तक मौके से भाग चुके थे। पीड़िता थाने पहुंची और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
माणक चौक थाने के एसआई ने कहा कि निकिता निवासी 165 गुरूकृपा भरत कॉलोनी, संदीप मंगल, यवतमाल महाराष्ट्र की रहने वाली है। वह परिवार के साथ जयपुर घूमने आई थी। निकिता बाजार में अपने परिवार के साथ शॉपिंग कर मुख्य सड़क पर जैसे ही आई। बाइक सवार 2 बदमाशों ने झपट्टा मार कर उस के गले से सोने की चेन तोड़ ली। निकिता ने शोर किया। तब कुछ लोग बाइक सवार बदमाशों के पीछे भागे। तब तक बदमाश मौके से भाग गए थे। इस दौरान निकिता के गले और पैर में चोट भी लगी है। निकिता ने स्नैचिंग पर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने निकिता की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जहां यह वारदात हुई वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। प्रताप नगर इलाके में भी इसी प्रकार की एक वारदात हुई थी। घर के बाहर स्कूटी पर खड़ी महिला के साथ बदमाशों ने स्नैचिंग की और भाग गये। इन बदमाशों का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
बदमाशों ने पर्यटक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ फरार हुये
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: