राजस्थान के 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (सीईटी – सीनियर सेकेंडरी स्तर) 2024 में नकारात्मक अंक नहीं होगा। सरकार के विभिन्न विभागों और सेवाओं में 10+2 योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए समान परीक्षा (सीईटी – सीनियर सेकेंडरी स्तर) 2024 के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के तहत अभ्यर्थियों के पास 1 सितंबर से आवेदन करने का मोका होगा।
सामन्य वर्ग के उम्मीदवारों आवेदन के लिए 600 रुपए तथा ओबीसी-एनसीएल तथा एससी/एसटी उम्मीवारों को 400 रुपए शुल्क देना होगा। परीक्षा में नकारात्मक अंक नहीं करने का निर्णय लेकर बोर्ड ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। समान परीक्षा (सीईटी – स्नातक) 2024 के लिए अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है। इसके आवेदन करने की अन्तिम तारीख सात सिंतबर तय की गई है।
सीनियर सेकेंडरी स्तर की समान पात्रता परीक्षा में नहीं होगा नकारात्मक अंक, जारी हुई ये अधिसूचना
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: