जालोर । राजस्थान के सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के नरसाणा गांव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला को बांधकर पीटा जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बागोड़ा थानाधिकारी अरुण ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिली है महिला की पहचान कर पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। दोषियों पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा से जुडी यह घटना तब सामने आई है जबकि राजधानी जयपुर में प्रदेशभर के पुलिसअफसर इकट्ठा हुए हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस व पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड का शुभारम्भ किया था। जयपुर में इस साल की शुरूआत में जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय स्तर की डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में लिए गए निर्णय के क्रम में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। इसके उद्घाटन सत्र में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्य के मुख्य सचिव सुधांश और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद सहित राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।
महिला को बांधकर पीटा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: