युवक से हथियारों के बल पर रविवार को फार्च्यूनर गाड़ी लूट कर फरार हुए दो लुटेरे सोमवार शाम को अमृतसर में पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए। जंडियाला इलाके में हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 20 राउंड फायरिंग हुई। एक लुटेरा टांग पर गोली लगने से जबकि दूसरा खेतों में भागते समय घायल हुआ। दोनों की पहचान तरनतारन के गुरु रामदास एवेन्यू निवासी हरमनदीप सिंह और इकबाल एवेन्यू निवासी गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग देहाती पुलिस के सीआईए स्टाफ को सोमवार को सूचना मिली थी कि रविवार को जालंधर के शाहकोट तहसील के गांव कोटली गुज्जरा निवासी अरमानदीप सिंह से जंडियाला गुरु में पिस्तौल के बल पर फार्च्यूनर गाड़ी लूटने वाले गाड़ी में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने जब नाकाबंदी कर गाड़ी में सवार दोनों को रुकने का इशारा किया तो नशे में धुत्त आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दीं।
पुलिस ने भी की जवाबी कार्रवाई
इस पर टीम ने भी उन पर जवाबी फायरिंग की तो आरोपित गाड़ी को छोड़ वहां से भागने लगे। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग के दौरान एक गोली हरमनदीप सिंह की टांग में लगी जबकि गुरजीत सिंह खेतों में भागते समय पैर मुड़ने से वहीं गिर गया। उसरे पैर की हड्डी टूट गई है।
भगवानपुरिया के गुर्गे की गोली मारकर हत्या
अमृतसर के बाबा बकाला तहसील के चुघे गांव में लंगर छकने जा रहे वरिंदर सिंह नामक युवक की रविवार शाम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि वरिंदर सिंह कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था और उसकी कुछ साल पहले मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर राणा कंदोवालिया के गुर्गों के साथ दुश्मनी थी। कंदोवालिया गैंग के गुर्गे काफी दिन से उसकी रेकी भी कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि हत्या करने वालों का पता लगाया जा रहा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।