जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वस्थ राजस्थान विजन को साकार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
निदेशक जनस्वाथ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि कुष्ठ दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता हेतु जनता के नाम संदेश प्रसारित किया गया। कुष्ठ दिवस पर ग्राम सभाओं में सरपंच द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव दूर करने के लिए सार्थक प्रयास करने की अपील की गई। साथ ही सभा में कोई कुष्ठ रोग मुक्त व्यक्ति होने पर उसे ग्राम सभा का विशिष्ट अतिथि घोषित किया गया। कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्तियों का ग्रााम सभा प्रमुख द्वारा अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता को लेकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कुष्ठ रोग जागरूकता पर प्रदेशभर में 13 फरवरी तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: