दिल्ली: रूप नगर से गुलाबी बाग तक करीब 5 किलोमीटर का रूट एक लाश ने बाइक पर बैठकर तय किया। उस लाश की पहचान के लिए कई दिनों पड़ताल चली। फिर लाश के फिंगर प्रिंट ने पुलिस के डोजियर से पूरा प्रोफाइल खोल दिया। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ और रूप नगर थाने की तफ्तीश शुरू हुई। उसके बाद हत्या का जो राजफाश हुआ, वो पुलिस के लिए बेहद चौंकाने वाला था। क्योंकि हत्या का आरोप पत्नी पर है। जिसने पंजाब से दो बदमाशों को हायर किया। उन्हीं लोगों ने हत्या की। फिर लाश को बाइक पर बैठा के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दूसरा आरोपी फरार है।
मृतक के आपराधिक डोजियर डेटा से मिला सुराग
नॉर्थ डीसीपी ने बताया कि 3 फरवरी को एफसीआई गोदाम, शक्ति नगर के पास नाले में एक शव मिला। अज्ञात शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। मृतक की पहचान संबंधी जरूरी कोशिशें कीं। शव की पहचान के लिए उंगलियों के निशान लिए। जब आधार कार्ड और सीसीटीएनएस में अपलोड किया तो उसका आपराधिक डोजियर डेटा निकल आया। मृतक की पहचान पहाड़गंज निवासी सोनू नागर के रूप में हुई। जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले थे। पोस्टमॉर्टम हिंदू राव अस्पताल में कराया गया, जहां पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है।
मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक की पत्नी सरिता का बयान दर्ज किया गया। जिसमें उसने आरोप लगाया कि दो अज्ञात लोग गुलाबी बाग स्थित उसके आवास पर आए और उसके पति को बाइक पर घर से ले गए। पत्नी ने कहा कि वह तब से वापस नहीं आया। इसके बाद उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रूप नगर में मामला दर्ज किया। केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत, एसआई प्रशांत, योगेश, हेड कॉन्स्टेबल राकेश और रूप नगर थाने के एसएचओ रमेश और अन्य टीम जांच में जुटी।
संपत्ति के लालच में रची हत्या की साजिश
परिवार के बयानों और तथ्यों में विरोधाभास नजर आया। इसके बाद मृतक और परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली। जिससे पंजाब के कई नंबरों पर मृतक की पत्नी और सास के संपर्क दिखे। सीडीआर में दिखे पंजाब के इन नंबरों की लगातार लोकेशन मृतक के आवास के पास दिखी। इसके अलावा इनकी लोकेशन उस तारीख के आसपास पुरानी दिल्ली के होटलों में भी देखी गई। जिन दो लोगों को होटल में चेक इन करते देखा, वही सीसीटीवी में बाइक पर जाते दिखे। बीच में सोनू की लाश थी। सोनू की हत्या घर पर ही की गई थी। होटल से जुटाई गई संदिग्धों की तस्वीरों का मिलान मृतक के साथ बाइक पर सवार दोनों से हो गया। इन लोगों ने बाद में शव को फेंक दिया था। उसके बाद ये पंजाब चले गए।
पुलिस की टीम ने पंजाब में मारी छापेमारी
टीम ने पंजाब के मुक्तसर साहिब में छापेमारी की। जहां से एक आरोपी 19 वर्षीय बग्गा सिंह को गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी अपने आवास से फरार हो गया। जांच में आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी बग्गा ने खुलासा किया कि उसने सोनू की पत्नी सरिता के निर्देश पर अपने दोस्त गुरप्रीत के साथ मिलकर हत्या की थी। आरोपी ने खुलासा किया कि मृतक महिला का दूसरा पति था। मृतक की पत्नी अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी। उसकी नजर उसकी संपत्ति पर थी। इसलिए उसने आरोपी के साथ साजिश रची। पुलिस ने आरोपी पत्नी सरिता को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है।