जयपुर । उत्तरी बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में कंपकंपी छुड़ा दी है मौसम साफ होते ही अब गलन और ठिठुरन बढ़ गई है. जयपुर और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. जयपुर समेत प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आई है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. अगले दो-तीन दिन तक ऐसे ही सर्दी की संभावना है. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की भी आशंका है। प्रदेश में 3 जनवरी तक कोल्ड-वेव का असर रहेगा. कल से कोल्ड-वेव का प्रभाव और बढ़ने की आशंका जताई गई है. दूसरी ओर प्रदेश आज कोहरे की भी जद में, विजिबिलिटी 10 मीटर से कम हो गई है. जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, पाली और अजमेर कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. झालाना इलाके में कोहरे को कारण अरावली की पहाड़ी नजर नहीं आ रही हैं. सीकर के इंडस्ट्रियल एरिया में घने कोहरे के कारण सन्नाटा नजर आया. राजसमंद, जोधपुर, उदयपुर में सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई. कोल्ड-वेव और कोहरे से कई शहरों में औसत से 7 डिग्री तक पारा नीचे गया है।जयपुर के आप-पास के क्षेत्र की तो यहां पर कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप जारी है. कस्बे-आसपास ग्रामीण अंचल में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. ठंडी बर्फीली हवाओं से धूजणी छूट्टी हुई है, सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. क्षेत्र में कोहरे के साथ ठंडी हवा चल रही है. घने कोहरे से वाहन चालक भी परेशान हो रहे हैं. जयपुर-जमवारामगढ़ स्टेट हाईवे पर सन्नाटा छाया हुआ है. जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
Contact Us
Owner Name: