Friday, March 14, 2025
Homeट्रेंडिंगसाइबर फ्रॉड के 8 नए ऑफर, गलती से भी हां मत करना,...

साइबर फ्रॉड के 8 नए ऑफर, गलती से भी हां मत करना, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud): हमारा देश, डिजिटल इंडिया की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. डिजिटल हो रहे हिंदुस्तान में अब आम आदमी के ज्यादातर जरूरी काम ऑनलाइन ही पूरे हो जाते हैं और दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि, डिजिटल हो रहे इस भारत में सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सतर्क रहना भी बहुत जरूरी है. जी हां, देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक साल में https://cybercrime.gov.in/ पर 20 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं और 40 हजार एफआईआर दर्ज की गईं.

एक ओर देश में डिजिटल तरीके से लेन-देन बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ डिजिटल फ्रॉड के मामले भी. ठगों ने फ्रॉड करने के भी नए-नए तरीके ईजाद किए हैं.  साइबर फ्रॉड को अंजाम देने के लिए वो नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ साइबर फ्रॉड मामलों के बारे में बता रहे हैं जहां लोगों के साथ ठगी हुई. ऐसे में आप भी सतर्क रहिए और भूलकर भी वो काम ना करें जो लोग कर चुके हैं.

बिजली बिल होल्ड

साइबर फ्रॉड का एक अनोखा मामला बिजली बिल भरने से जुड़ा है. कई बार आपने देखा होगा कि आपके फोन में एक मैसेज आता है, ये मैसेज बिजली विभाग जैसा ही दिखाई देता है. इसमें लिखा होता है कि आपका बिजली कनेक्शन फंला तारीख से इतने बजे काट दिया जाएगा. आप हैरान रह जाते है, दिए गए नंबर पर फोन करते हैं. इसके बाद ठग आपसे पहले एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाता है और फिर बाद आपका फोन हैक कर अकाउंट से सारे रुपए उड़ा सकता है. ये सब कई लोगों के साथ हुआ है.

मूवी रेटिंग के नाम पर

मूवी रेटिंग देने के लिए क्या आपको भी फोन में संदेश आते हैं. दरअसल ये भी साइबर फ्रॉड का एक नया पैंतरा. एक किस्सा सुनें एक महिला को भी मूवी रेटिंग देने के लिए मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि घर बैठे ही मूवी रेटिंग देकर पैसे कमा सकते हैं. दरअसल इसके लिए ये लोग एक लिंक भेजते हैं और फिर उस पर लगातार क्लिक करने के लिए कहते हैं. फ्रॉड करने वालों ने महिला से भी कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने कहा कि वो उस पर लगातार क्लिक करे तभी पैसे उसके अकाउंट में आएंगे. महिला ने इस लिंक पर कई बार क्लिक किया. लेकिन बाद में उसे पता चला की उसके खाते से लाखों रुपए निकल गए हैं

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट

अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से फोन आता है और फोन करने वाला खुद को किसी बैंक का अधिकारी बताकर आपको क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम करने की बात करता है. ऐसे में सावधान हो जाएं. पहले कॉलर आपको कहेगा कि आपके रिवॉर्ड प्वाइंट एक्सपायर हो जाएंगे. आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और डिटेल्स भर दें. इसके बाद जब उसमें सारी डिटेल्स भर देंगे, तो आपके अकाउंट से सारे रुपए निकल सकते हैं. ऐसा फ्रॉड कई लोगों के साथ हुआ है और पुलिस ने कई फ्रॉड्स को पकड़ा भी है

वर्क फ्रॉम होम जॉब

कई बार ऐसे विज्ञापन सामने आते हैं जिनमें वर्क फ्रॉम होम के जरिए पैसे कमाने की ऑफर दी जाती है. लेकिन जब लोग इन ऑफर्स में इंट्रस्ट शो करते हैं तो उनसे शुरुआत में कुछ रकम ली जाती है. यानी पैसे जमा करवाए जाते हैं. इतना ही नहीं ऐसे लोग भरोसा जीतने के लिए पहले कुछ पैसे आपके खाते भी डाल देते हैं. लेकिन बाद में ये ऐसा चक्कर घूमाते हैं कि इंसान इनके झाल में फंसता चला जाता है और कुछ रुपयों के निवेश के चक्कर में बड़ा धोखा खा जाते हैं.

एटीएम ब्लॉक

एटीएम मशीन के जरिए कई तरह की ठगी होती है, ये तो आप भी जानते हैं, लेकिन क्या ऐसी भी ठगी हो सकती है कि कस्टमर केयर वाले ही आपको कहें कि कार्ड मशीन में हीं छोड़ दें. हम कल निकलवा लेंगे. जी हां, ऐसा भी एक तरह फ्रॉड आजकल लोगों के साथ हो रहा है. दरअसल कई जगहों पर ठगों ने एटीएम पर बैंक के कस्टमर केयर नंबर की जगह अपना नंबर लगा रखा होता है.  ठग बिना सिक्योरिटी वाले एटीएम मशीनों के एटीएम कार्ड रीडर पर फेविक्विक की कुछ बूंदें गिरा देते हैं और फिर वहां हेल्प के लिए अपना नंबर चिपकाकर जाते हैं. ऐसे में व्यक्ति को पता भी नहीं चलता कि वो ठग से बात कर रहा है कि कस्टमर केयर से.

पेटीएम के जरिए फ्रॉड

सोचिए कि आपके पेटीएम अकाउंट में अचानक से कुछ पैसे आ जाए, जाहिर सी बात है कि आप खुश हो जाएंगे. शायद आपका ध्यान नहीं जाएगा कि आखिर ये किस चीज के पैसे आएं हैं. क्योंकि दिन में कई बार हम पेटीएम का यूज करते हैं, कैश बैक आता है, कई बार देर में भी आता है. लेकिन ध्यान रखिए बिना कुछ किए ही अगर पैसे आते हैं तो अलर्ट हो जाएं. एक किस्सा सुनें, एक बार एक शख्स ने अपने किसी सामान को बेचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग ऐप डाला, कुछ लोगों ने इसमें इंट्रस्ट शो किया, एक व्यक्ति ने संपर्क भी किया.  सेलर ने वॉशिंग मशीन के लिए पेमेंट पेटीएम के जरिए करने को कहा. टेस्ट करने के नाम पर बायर ने सेलर को 2 रुपये भेजे और सेलर को भी 2 रुपये भेजने को कहा. इसके बाद ठग ने सेलर से करीब 20 हजार रुपये मंगवा लिए और वहां से कोई अमाउंट नहीं आया..

न्यूड व्हाट्सऐप कॉल

एक फ्रॉड ऐसा भी है जिसमें किसी अनजान नंबर से आपको कोई वीडियो कॉल करेगा और फोन उठाते ही आपको स्क्रीन पर एक लड़की दिखाई देगी. जो धीरे धीरे अपने कपड़े उतारना शुरू कर देगी. जब आप फोन काट देंगे, तो आधे घंटे के बाद आपके फोन पर एक कॉल आएगी, हो सकता है कि आपको एक मॉर्फ्ड वीडियो भी मिले. जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएं.  यहां शुरू होता है ब्लैमेलिंग का खेल, फोन पर कोई आपको फोन करके इस वीडियो का वायरल करने की धमकी देगा. और कई बार इंसान ना चाहते हुए भी ऐसे ट्रैप में फंस जाता है.

मुंबई पुलिस के नाम पर ठगी

दिल्ली के रहने शख्‍स के पास भी कुछ दिन पहले एक कॉल आया जिसमें उनसे कहा गया कि वह कूरियर कंपनी से बोल रहा है. सामने वाले ने कहा कि आपने जो कूरियर मुंबई से विदेश भेजा है उसमें ड्रग्स, अवैध सिमकार्ड और पासपोर्ट मिले हैं. जिसकी वजह से उसे जब्त कर लिया गया है. यहां वीरेंद्र ने सतर्कता दिखाई और ठग से पूछा कि उन्होंने तो पार्सल भेजा ही नहीं, तो इस पर ठग (फर्जी कस्टमर केयर) ने कहा लगता है कि आपके पर्सनल दस्तावेजों का दुरुपयोग हुआ है.

इसके बाद उसने कहा किआपकी कॉल मुंबई साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर रहे हैं. कॉल होल्ड कराने के कुछ सेकेंड्स बाद वीरेंद्र की कॉल ट्रांसफर होती है सामने वाला अपने को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए उन्हें डराने और ठगने की कोशिश करता है. लेकिन वीरेंद्र ने उल्टा ठगों को ही उलझा दिया. इसके बाद ठग झुंझला गए और असली चेहरा दिखाते हुए बोले- हिम्मत है तो पकड़वाकर दिखाओ.

कैसे करें शिकायत

अनजान नंबर से चैटिंग या दोस्ती का ऑफर आ रहा है तो सतर्क हो जाएं और तुरंत नंबर ब्लॉक कर दें. उपरोक्त में से आपके साथ यदि कोई भी घटना होती है तो आप कॉल करके साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल 1930 नंबर पर अपने फोन से कॉल करना है और साइबर क्राइम की पूरी जानकारी देनी है इससे आपको साइबर ठगी के पैसे भी मिल सकते हैं.

ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ और दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के साथ 155260 पायलट प्रोजेक्ट 2020 में शुरू हुआ था लेकिन अब इसे पूरी तरह लॉन्च कर दिया गया है। इस साइबर पोर्टल पर कोई भी किसी तरह के भी साइबर क्राइम या फ्रॉड की शिकायत कर सकता है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group