Apple Vision Pro Security Issue: भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Apple के बेहद ही महंगे Vision Pro में कई खामियां पाई गई है. इसके लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है जिसमें बताया गया है कि हैकर्स सिस्टम का एक्सेस हासिल कर रहे हैं, निजी डाटा चुरा रहे हैं. हैकर्स आपके सिस्टम पर कब्जा करने, निजी यूजर डाटा चुराने और यूजर्स को परेशान करने वाली खामियों को डिवाइस में डाल सकते हैं.
CERT-In ने सलाह देते हुए कहा है कि इन खामियों का कई तरीकों से फायदा उठाया जा सकता है जिसमें सबसे सिक्योरिटी का खतरा पैदा हो सकता है. हैकर आपके डिवाइस में मालिशस कोड डाल सकता है और आपकी डिवाइस का एक्सेस हासिल कर सकता है. इसका मतलब है कि वो आपके डिवाइस पर हाई लेवल खतरा मंडरा रहा है. हैकर्स आपकी डिवाइस पर कंट्रोल हासिल कर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकता है या सिस्टम सेटिंग्स को बदल सकता है.
यूजर डाटा हो रहा चोरी:
सिर्फ यही नहीं, इससे यूजर का एक्सपीरियंस भी खराब हो सकता है और इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है. एक और महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि ऐप्स के अप्रत्याशित रूप से समाप्त होने की संभावना है. यह उपयोगकर्ता के अनुभव को बाधित कर सकता है और संभावित रूप से डेटा हानि का कारण बन सकता है. यह कमियां कर्नेल मेमोरी सिक्योरिटी को बायपास करने की भी अनुमति देती हैं जो काफी गंभीर है क्योंकि यह मेमोरी सिस्टम के लिए बेहद ही जरूरी होता है.
Apple Vision Pro पर काफी सिक्योरिटी कमियां सामने आई हैं जो यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकात है. इसके लिए Apple ने Vision Pro के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है. अगर आप इस डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस अपडेट को इंस्टॉल करना होगा. CERT-In सभी यूजर्स को सलाह देते हुए कहा है कि वो अपनी डिवाइस को अपनी डिवाइस को इस कमी से बचाने के लिए इस अपडेट को तुरंत डाउनलोड और इंस्टॉल करें.